धूप को अक्सर हम सिर्फ रोशनी और गर्मी देने वाला स्रोत मानते हैं, लेकिन असल में ये हमारे शरीर और जीवनशैली के लिए एक अदृश्य वरदान है। आज की तेज रफ्तार जिंदगी में हम घंटों एयर-कंडीशनर कमरों में, मोबाइल-स्क्रीन और लैपटॉप के सामने बिता देते हैं। ऐसे में सूरज की किरणें हमसे दूर हो जाती हैं और इसके साथ ही छिन जाती है एक अहम पोषक तत्व—विटामिन D। शोध बताते हैं कि शरीर में बनने वाला 80% विटामिन D धूप से आता है, जबकि केवल 20% डाइट से। इसका मतलब साफ है—अगर आपकी दिनचर्या में सूरज की रोशनी के लिए जगह नहीं है, तो सेहत की बुनियाद कमजोर पड़ सकती है।