Get App

Vein Thrombosis: नसों की जिस बीमारी से अमेरिकी राष्ट्रपति जूझ रहे हैं, उसके क्या है लक्षण और कैसे आप कर सकते हैं बचाव

वेन थ्रॉम्बोसिस गंभीर, मगर समय पर पहचान और इलाज से नियंत्रित किया जा सकता है। जागरूक रहें, लक्षणों को हल्के में न लें और स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं, ताकि इस बीमारी से खुद को और अपने प्रियजनों को सुरक्षित रख सकें

Anchal Jhaअपडेटेड Jul 18, 2025 पर 10:26 AM
Vein Thrombosis: नसों की जिस बीमारी से अमेरिकी राष्ट्रपति जूझ रहे हैं, उसके क्या है लक्षण और कैसे आप कर सकते हैं बचाव
वेन थ्रॉम्बोसिस गंभीर, मगर समय पर पहचान और इलाज से नियंत्रित किया जा सकता है

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। इस बीमारी का नाम वेन थ्रॉम्बोसिस (Vein Thrombosis) है। इसकी बीमारी की वजह से ट्रंप के पैरों के नीचले हिस्से में सूजन आ गई है। व्हाइट हाउस ने गुरुवार को बताया कि ट्रंप को क्रॉनिक वेन्स इन्सफिशिएंसी (Chronic Venous Insufficiency) नाम की नसों की बीमारी है। इस तरह की बीमारी वैसे तो 70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में देखी जाती है। लेकिन आप इस बीमारी के चंगुल में ना फंसे इसलिए इसके लक्षणों को जानना जरूरी है।

क्या है Vein Thrombosis?

वेन थ्रॉम्बोसिस के मायने नसों में खून के थक्के जमने से है। यह समस्या आमतौर पर पैरों की नसों में देखने को मिलती है, जिसे डीप वेन थ्रॉम्बोसिस (Deep Vein Thrombosis या DVT) कहा जाता है।

जब आपके शरीर की किसी नस में खून का थक्का बन जाता है, तो उसे वेन थ्रॉम्बोसिस कहा जाता है। यह थक्का आमतौर पर पैरों की गहरी नसों में बनता है। लेकिन यह शरीर के किसी भी हिस्से यानि हाथ या पेट में भी हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें