डीपफेक और ऑनलाइन धोखाधड़ी पर बढ़ती चिंताओं के बीच, इंफोसिस के सह-संस्थापक और अध्यक्ष नंदन नीलेकणी ( Infosys co-founder and chairman Nandan Nilekani) का मानना है कि आधार (Aadhaar) इसके विरुद्ध एक सुरक्षा उपाय या सेफगार्ड के रूप में काम कर सकता है। नंदन नीलेकणी ने 21 फरवरी को नई दिल्ली में एआईएमए सत्र (AIMA session) में मनीकंट्रोल के प्रबंध संपादक नलिन मेहता (Nalin Mehta, Managing Editor, Moneycontrol) के साथ इस गंभीर और ज्वलंत समस्या पर चर्चा के दौरान ऐसा कहा।