Adenovirus: पश्चिम बंगाल में गर्मी बढ़ने के साथ डॉक्टर भी एडिनोवायरस (Adenovirus) के संक्रमण को कम करने की उम्मीद कर रहे हैं। राज्य की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने एडिनोवायरस से निपटने के लिए राज्य सरकार की तैयारियों के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने एडिनो वायरस संक्रमितों के आंकड़े भी साझा किए और बताया कि किन बच्चों का ज्यादा ध्यान रखना है। इसके बाद भी बुखार और सांस की समस्या से पीड़ित बच्चों की मौत थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 9 दिनों में राज्य में 36 बच्चों की मौत हो गई है।
