देश के पहले सूर्य मिशन (Moon Mission) ‘आदित्य एल1’ (Aditya L1) को अंजाम देने में यहां ISRO की एक प्रमुख ब्रांच की तरफ से विकसित लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम (liquid propulsion systems) अहम भूमिका निभाएगा। सूरज के अध्ययन के लिए सैटेलाइट शनिवार को श्रीहरिकोटा से विश्वसनीय रॉकेट PSLV के जरिए लॉन्च किया जाएगा। सैटेलाइट को धरती से 15 लाख किलोमीटर दूर संबंधित प्वाइंट ‘L1’ तक पहुंचने में 125 दिन लगेंगे।
