Get App

Arunachal Pradesh Faceoff: गलवान के बाद अब तवांग सेक्टर में हुआ चीन और भारतीय सैनिकों के बीच टकराव, दोनों तरफ के जवान घायल

Arunachal Pradesh Faceoff: चीन (China) की PLA की इस हरकत का भारतीय सैनिकों ने दृढ़ता और सूझबूझ से मुकाबला किया। इस आमने-सामने की लड़ाई में दोनों पक्षों के कुछ कर्मियों को मामूली चोटें आईं। हालांकि, दोनों पक्ष तुरंत इलाके से पीछे हट गए

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Dec 12, 2022 पर 8:14 PM
Arunachal Pradesh Faceoff: गलवान के बाद अब तवांग सेक्टर में हुआ चीन और भारतीय सैनिकों के बीच टकराव, दोनों तरफ के जवान घायल
गलवान के बाद अब तवांग सेक्टर में हुआ चीन और भारतीय सैनिकों के बीच टकराव (FILE PHOTO)

Arunachal Pradesh Faceoff: चीन (China) और भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों के बीच एक बार फिर टकराव (Faceoff) होने की जानकारी सामने आई है। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इस बार ये संघर्ष अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में हुआ। 9 दिसंबर 2022 को, PLA सैनिकों ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर (Tawang Sector) में LAC को क्रॉस करने की कोशिश की।

सूत्रों ने आगे बताया कि PLA की इस हरकत का भारतीय सैनिकों ने दृढ़ता और सूझबूझ से मुकाबला किया। इस आमने-सामने की लड़ाई में दोनों पक्षों के कुछ कर्मियों को मामूली चोटें आईं। हालांकि, दोनों पक्ष तुरंत इलाके से पीछे हट गए।

उन्होंने आगे बताया कि घटना की जवाबी कार्रवाई में, क्षेत्र में भारत के कमांडर ने शांति बहाल करने के लिए नियम और कायदे के अनुसार इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए अपने समकक्ष के साथ एक फ्लैग मीटिंग भी की थी।

अरुणाचल प्रदेश में तवांग सेक्टर में LAC के साथ कुछ क्षेत्रों में, दोनों देशों के अलग-अलग दावे हैं। जिसमें दोनों पक्ष अपने दावे की रेखा तक क्षेत्र में गश्त करते हैं और 2006 से यही चलन है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें