गैंगस्टर अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उनके भाई अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) की प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। अतीक अहमद साल 2005 में बीएसपी विधायक राजू पाल की हत्या और इस साल फरवरी में उमेश पाल की हुई हत्या के मामले में आरोपी था। उमेश पाल की हत्या के मुख्य आरोपियों में अतीक का बेटा असद अहमद भी शामिल था, जिसे दो दिन पहले ही झांसी में यूपी एसटीएफ की एक टीम ने मार गिराया था।