पश्चिम बंगाल में एक जनसभा के दौरान केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर (Union Minister Shantanu Thakur) ने दावा किया कि संशोधित नागरिकता कानून (CAA) अगले सप्ताह तक पूरे भारत में लागू हो जाएगा। शांतनु ठाकुर ने पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप में एक सार्वजनिक जनसभा में कहा, ''मैं इस मंच से ये गारंटी दे रहा हूं कि आने वाले अगले 7 दिनों में सिर्फ पश्चिम बंगाल ही नहीं बल्कि पूरे भारत में CAA लागू हो जाएगा।'' मंत्री ने यह दावा बांग्ला भाषा में संबोधन के दौरान किया।