पेट्रोलियम मंत्रालय (Petroleum Ministry) ने सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी ONGC को देश के सबसे बड़े तेल एवं गैस उत्पादक फील्ड- मुंबई हाई (Mumbai High) और बसई (Bassein) में 60 फीसदी हिस्सेदारी विदेशी कंपनियों को देने का कहा है। 60 फीसदी हिस्सेदारी के साथ इन तेल एवं गैस उत्पादक क्षेत्रों का ऑपरेशनल कंट्रोल भी विदेशी कंपनियों को देने को कहा गया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पेट्रोलियम मंत्रालय ने 28 अक्टूबर को इस संदर्भ में ONGC को लेटर लिखा।