देश में ओमीक्रोन वेरिएंट (COVID-19 omicron variant) के मामलों में तेजी के बीच कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में भी वृद्धि देखी जा रही है। देश में पिछले 24 घंटे में 7,495 कोरोना के नए केस दर्ज किए गए है, जो बुधवार से 18.6 प्रतिशत अधिक हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे के दौरान 434 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6,960 लोगों कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं।