आज भारत और इंग्लैंड का मुकाबला अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम लखनऊ में होने जा रहा है। ऐसे में मैदान में उतरी भारतीय टीम की बाजू पर काले रंग का एक बैंड बंधा हुआ दिखाई दिया। रोहित शर्मा, विराट कोहली और दूसरे भारतीय खिलाड़ियों पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी को श्रद्धांजलि देते हुए ये कदम उठाया। पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी भारत के दिग्गज लेफ्ट आर्म स्पिनर थे। लंबे समय से बीमारी के चलते बिशन सिंह बेदी का सोमवार को निधन हो गया।
