Delhi air pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार (13 नवंबर) को इस मौसम में पहली बार घना कोहरा देखने को मिला। घने कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी जीरो हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि कम विजिबिलिटी के कारण कुछ उड़ानों के रूट्स बदल दिए गए। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी शून्य मीटर दर्ज की गई, जबकि विभिन्न स्थानों पर रनवे विजुअल रेंज 125 से 500 मीटर के बीच रही।
