Get App

Delhi Weather: दिल्ली में छाया घना कोहरा, IGI एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी हुई जीरो, 7 फ्लाइट का रूट बदला

Delhi Weather: दिल्ली में बुधवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे बहुत घना कोहरा छाना शुरू हुआ, जिससे राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में धुंध छा गई। एक अधिकारी ने बताया कि कम विजिबिलिटी के कारण कुछ उड़ानों के रूट्स बदल दिए गए। IMD ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी शून्य मीटर दर्ज की गई

Akhileshअपडेटेड Nov 13, 2024 पर 12:45 PM
Delhi Weather: दिल्ली में छाया घना कोहरा, IGI एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी हुई जीरो, 7 फ्लाइट का रूट बदला
Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार (13 नवंबर) को इस मौसम का पहला घना कोहरा छाया

Delhi air pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार (13 नवंबर) को इस मौसम में पहली बार घना कोहरा देखने को मिला। घने कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी जीरो हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि कम विजिबिलिटी के कारण कुछ उड़ानों के रूट्स बदल दिए गए। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी शून्य मीटर दर्ज की गई, जबकि विभिन्न स्थानों पर रनवे विजुअल रेंज 125 से 500 मीटर के बीच रही।

IMD ने बताया कि बुधवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे बहुत घना कोहरा छाना शुरू हुआ, जिससे राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में धुंध छा गई। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, "सुबह तक दिल्ली में कोहरे की मोटी परत छा गई, जिससे कुछ क्षेत्रों में विजिबिलिटी घटकर 125 मीटर रह गई।"

इस बीच, लगातार 15 वें दिन भी वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' कैटेगरी में रही। सुबह 9 बजे इसका स्तर 366 रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, आनंद विहार और आया नगर सहित दो निगरानी केंद्रों ने वायु गुणवत्ता को 'गंभीर' कैटेगरी में बताया। मौसम विभाग ने दिन के समय हल्का कोहरा छाए रहने और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।

7 उड़ानों का रूट बदला

सब समाचार

+ और भी पढ़ें