Get App

सत्येंद्र जैन के मामले को दूसरी अदालत में ट्रांसफर करने के खिलाफ दाखिल याचिका पर हाई कोर्ट ने ED से मांगा जवाब

कुछ दिन पहले ही दिल्ली की एक अदालत ने जैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले को नए जज को ट्रांसफर कर दिया था। कुछ घंटों के भीतर ही AAP विधायक ने इस फैसले को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट का रुख किया

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 26, 2022 पर 2:49 PM
सत्येंद्र जैन के मामले को दूसरी अदालत में ट्रांसफर करने के खिलाफ दाखिल याचिका पर हाई कोर्ट ने ED से मांगा जवाब
ED ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की FIR के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच शुरू की थी

दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) की ओर से दाखिल एक याचिका पर सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) से जवाब मांगा है। इस याचिका में जैन ने अपने खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग के मामले को दूसरी अदालत में ट्रांसफर करने के निचली अदालत के आदेश को चुनौती दी है।

जस्टिस योगेश खन्ना जैन की याचिका पर ईडी को नोटिस जारी करके उससे जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। मामले को आगे की सुनवाई के लिए 28 सितंबर को सूचीबद्ध कर दिया। ईडी की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस. वी. राजू ने याचिका पर अपना रुख बताने के लिए अदालत से समय मांगा है।

कुछ दिन पहले ही दिल्ली की एक अदालत ने जैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले को नए जज को ट्रांसफर कर दिया था। कुछ घंटों के भीतर ही आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक ने इस फैसले को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट का रुख किया। प्रिंसिपल और सेशन जज विनय कुमार गुप्ता ने कहा था कि समग्र परिस्थितियां संभावित पूर्वाग्रह की आशंका पैदा कर सकती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें