Get App

Weather News: दिल्ली और यूपी में पड़ेगा कोहरा और कड़ाके की ठंड? इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम, जानें

Weather Update : राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में ठंड की विदाई शुरू हो गई है और तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। पूर्वी और पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में दिन में तेज धूप की वजह से लोगों को गर्मी महसूस हो रही है। मौसम विभाग ने 11 से 15 फरवरी के शुष्‍क मौसम रहने के आसार जताए हैं। तीन दिनों तक पारा बढ़ने की संभावना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 10, 2025 पर 10:20 AM
Weather News: दिल्ली और यूपी में पड़ेगा कोहरा और कड़ाके की ठंड? इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम, जानें
Weather Updates: आने वाले सप्ताह में कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में अब ठंड की विदाई हो रही है। राजधानी के साथ आसपास के राज्यों में भी अब मौसम के तेवर बदलते हुए दिखने लगे हैं। कई राज्यों में अब ठंड कम होने लगी है। फरवरी का महीना आने के बाद से अब तापमान में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। मौसम में फिलहाल किसी विशेष बदलाव के संकेत नहीं हैं, लेकिन आने वाले दिनों में तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी।

सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में मौसम साफ रहेगा। दिन में तेज धूप खिली रहेगी। वहीं राजधानी के साथ उत्तर प्रदेश में भी ठंड का मौसम विदा होते दिख रहा है।

राजधानी में ऐसा रहेगा मौसम

सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद जताई गई है। अगले दो दिन यानी मंगलवार और बुधवार को भी दिल्ली का मौसम साफ रहेगा। दिन में तेज धूप के साथ अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना जताई गई है। जानकारी के मुताबिक इन दो दिनों में भी दिल्ली-एनसीआर में कोई खास ठंड नहीं पड़ने वाली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें