Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में अब ठंड की विदाई हो रही है। राजधानी के साथ आसपास के राज्यों में भी अब मौसम के तेवर बदलते हुए दिखने लगे हैं। कई राज्यों में अब ठंड कम होने लगी है। फरवरी का महीना आने के बाद से अब तापमान में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। मौसम में फिलहाल किसी विशेष बदलाव के संकेत नहीं हैं, लेकिन आने वाले दिनों में तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी।