Delhi Unlock: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपनी कार में अकेले ड्राइविंग करने वालों को अब मास्क पहनने की जरूरत नहीं होगी। सूत्रों ने बताया कि कोविड प्रतिबंधों की समीक्षा के लिए राष्ट्रीय राजधानी के दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की शुक्रवार हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। DDMA सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में अगर आप अकेले कार ड्राइव कर रहे हैं तो आपको मास्क पहनने की जरूरत नहीं है।