Get App

Delhi Unlock: दिल्ली में अब अकेले कार ड्राइविंग करने वालों को मास्क लगाना जरूरी नहीं, DDMA ने कोविड नियमों में दी ढील, पढ़ें पूरी डिटेल

Delhi में जिम, स्पा, स्कूल, कॉलेज और कोचिंग इंस्टीट्यूट खोलने का फैसला लिया गया है, डीडीएमए ने विशेषज्ञों की सलाह, कोरोना की लगातार घटते पॉजिटिविटी रेट और कोरोना की लगातार घटते केस के आधार पर ये फैसला लिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 04, 2022 पर 3:34 PM
Delhi Unlock: दिल्ली में अब अकेले कार ड्राइविंग करने वालों को मास्क लगाना जरूरी नहीं, DDMA ने कोविड नियमों में दी ढील, पढ़ें पूरी डिटेल
DDMA सूत्रों के मुताबिक, राजधानी में अगर आप अकेले कार ड्राइव कर रहे हैं तो आपको मास्क पहनने की जरूरत नहीं है

Delhi Unlock: राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में अपनी कार में अकेले ड्राइविंग करने वालों को अब मास्‍क पहनने की जरूरत नहीं होगी। सूत्रों ने बताया कि कोविड प्रतिबंधों की समीक्षा के लिए राष्‍ट्रीय राजधानी के दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की शुक्रवार हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। DDMA सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में अगर आप अकेले कार ड्राइव कर रहे हैं तो आपको मास्क पहनने की जरूरत नहीं है।

इसके अलावा कोविड-19 के मामलों में कमी आने के बीच DDMA की शुक्रवार को हुई बैठक में बड़े फैसले लिए गए हैं। डीडीएमए ने राष्ट्रीय राजधानी में उच्च शिक्षण संस्थानों और कोचिंग सेंटरों के साथ-साथ नौवीं से 12वीं कक्षा के लिए स्कूलों को सात फरवरी से फिर से खोलने का फैसला किया है।

हालांकि, डीडीएमए ने फैसला किया कि दिल्ली में नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। अब नाइट कर्फ्यू का समय रात 10 बजे के बजाए रात 11 बजे से शुरू होगा। अधिकारियों ने कहा कि कुछ शर्तों के साथ जिम भी फिर से खोलने की अनुमति दी गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें