दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications) ने फर्जी मैसेज के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने 1 लाख से ज्यादा फ्रॉड SMS टेंपलेट्स को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। ऐसे SMS के जरिए नागरिकों को जालसाजी का शिकार बनाया जाता है। दूरसंचार विभाग ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है। बता दें कि टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानि TRAI इस साल अक्टूबर में फर्जी मैसेज और अनसोलिसिटेड कम्युनिकेशन के नए नियम लेकर आया था।
