Get App

Dwarka Expressway: देश के पहले एलिवेटेड हाईवे के बारे में कितना जानते हैं आप? यहां जानें सबकुछ

Dwarka Expressway: जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनियों ने कहा है कि दिल्ली से गुरुग्राम के बीच द्वारका एक्सप्रेस-वे का एक हिस्सा शुरू होने से इससे दोनों शहरों के बीच का सफर सुगम होने के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में रियल एस्टेट क्षेत्र में गतिविधियां तेज होंगी और घरेलू तथा विदेशी निवेश आकर्षित होगा

Akhileshअपडेटेड Mar 11, 2024 पर 6:22 PM
Dwarka Expressway:  देश के पहले एलिवेटेड हाईवे के बारे में कितना जानते हैं आप? यहां जानें सबकुछ
Dwarka Expressway: द्वारका एक्सप्रेस-वे कुल 29 किलोमीटर लंबा है, जिसका 18.9 किलोमीटर हिस्सा हरियाणा में आता है

Dwarka Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (11 मार्च) को देशभर में करीब 1 लाख करोड़ रुपये की 114 नेशनल हाईे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने प्रमुख नेशनल हाईवे में से एक द्वारका एक्सप्रेस-वे के हरियाणा सेक्शन का भी उद्घाटन किया। द्वारका एक्सप्रेस-वे कुल 29 किलोमीटर लंबा है, जिसका 18.9 किलोमीटर हिस्सा हरियाणा में आता है जबकि बाकी 10.1 किलोमीटर हिस्सा दिल्ली में है। इस एक्सप्रेस-वे से नेशनल हाईवे-48 पर दिल्ली और गुरुग्राम के बीच ट्रैफिक को सुगम बनाने तथा भीड़भाड़ कम करने में मदद मिलेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुग्राम में एक रोडशो भी किया। आठ लेन वाले द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण केंद्र की 60,000 करोड़ रुपये की राजमार्ग विकास योजना के तहत 9,000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी उपस्थित थे।

एलिवेटेड हाईवे की प्रमुख बातें

- द्वारका एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 29 किमी है, जिसमें से 18.9 किमी हरियाणा में पड़ता है, जबकि शेष 10.1 किमी दिल्ली में है। द्वारका एक्सप्रेसवे भारत का पहला एलिवेटेड 8-लेन एक्सेस कंट्रोल शहरी एक्सप्रेसवे है। एलिवेटेड रोड 9 किलोमीटर लंबी और 34 मीटर चौड़ी होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें