Dwarka Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (11 मार्च) को देशभर में करीब 1 लाख करोड़ रुपये की 114 नेशनल हाईे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने प्रमुख नेशनल हाईवे में से एक द्वारका एक्सप्रेस-वे के हरियाणा सेक्शन का भी उद्घाटन किया। द्वारका एक्सप्रेस-वे कुल 29 किलोमीटर लंबा है, जिसका 18.9 किलोमीटर हिस्सा हरियाणा में आता है जबकि बाकी 10.1 किलोमीटर हिस्सा दिल्ली में है। इस एक्सप्रेस-वे से नेशनल हाईवे-48 पर दिल्ली और गुरुग्राम के बीच ट्रैफिक को सुगम बनाने तथा भीड़भाड़ कम करने में मदद मिलेगी।