दुनिया के सबसे बड़े हेज फंड Bridgewater Associates के फाउंडर रे डालियो (Ray Dalio) ने इंडिया की इकोनॉमी पर जबर्दस्त भरोसा जताया है। उन्होंने कहा है कि आने वाले सालों में इंडिया रिकॉर्ड ग्रोथ हासिल करेगा। उन्होंने दुबई में वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट 2023 में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि इंडिया का भविष्य उज्ज्वल है। डालियो का यह बयान IMF के इंडियन इकोनॉमी को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इकोनॉमी घोषित करने के कुछ महीने बाद आया है। आईएमएफ ने ग्राॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट (GDP) के आधार पर इंडिया को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इकोनॉमी बताया है।