Retail Inflation: फरवरी महीने में आम लोगों को महंगाई से काफी राहत मिली। आज 12 मार्च को नेशनल स्टैटिस्टिक्स ऑफिस (NSO) के इसके आंकड़े जारी किए हैं। आंकड़ों के मुताबिक फरवरी महीने में खुदरा महंगाई दर यानी कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) 3.61 फीसदी रहा जबकि पिछले साल की फरवरी में यह आंकड़ा 4.21 फीसदी था। एनएसओ के आंकड़ों के मुताबिक फूड इनफ्लेशन मासिक आधार पर 6.02 फीसदी से गिरकर 3.75 फीसदी पर आ गया। वहीं शहरों की तुलना में गांवों में अधिक राहत मिली। गांवों में महंगाई बढ़ने की रफ्तार यानी रूरल इनफ्लेशन जनवरी में 4.64 फीसदी से घटकर 3.79 फीसदी पर आ गई जबकि इस दौरान शहरों में इनफ्लेशन 3.87 फीसदी से नरम होकर 3.32 फीसदी पर आ गया।
