Indian Economy: भारतीय अर्थव्यवस्था मौजूदा वित्त वर्ष में 6.5 से 6.8 फीसदी की दर से बढ़ेगी, जबकि अगले वित्त वर्ष (2025-26) में ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट (GDP) की वृद्धि दर कुछ अधिक यानी 6.7 से 7.3 फीसदी के बीच रहेगी। डेलॉयट इंडिया ने यह अनुमान लगाया है। डेलॉयट इंडिया की अर्थशास्त्री रुमकी मजूमदार ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में वृद्धि दर अनुमान से कम रही है क्योंकि चुनाव को लेकर अनिश्चितताओं के बाद भारी बारिश और जियो-पॉलिटिकल घटनाओं से घरेलू मांग और निर्यात प्रभावित हुआ था।