सरकार करीब 5 पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स (PSUs) में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचने के बारे में सोच रही है। सरकार इन कंपनियों में अपने शेयर ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए बेचेगी। ये पांचों पीएसयू रेलवे, माइंस और फर्टिलाइजर्स मिनिस्ट्रीज के तहत आते हैं। सरकार के एक सीनियर अफसर ने यह जानकारी दी। उन्होंने सरकार के हिस्सेदारी बेचने के प्लान की पुष्टि करते हुए कहा कि ओएफएस के लिए अभी बाजार की स्थितियां अनुकूल हैं। डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) रेलवे से जुड़े दो पीएसयू में हिस्सेदारी बेचने के बारे में सोच रहा है। संभवत: ये RITES और रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) होंगे। माइंस मिनिस्ट्री के तहत आने वाले एक पीएसयू में भी हिस्सेदारी बेचने का प्लान है।