Get App

सरकार 5 PSU में ऑफर फॉर सेल के जरिए हिस्सेदारी बेच सकती है, जानिए पूरा प्लान

डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) रेलवे से जुड़े दो पीएसयू में हिस्सेदारी बेचने के बारे में सोच रहा है। संभवत: ये RITES और रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) होंगे। माइंस मिनिस्ट्री के तहत आने वाले एक पीएसयू में भी हिस्सेदारी बेचने का प्लान है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 11, 2023 पर 11:22 AM
सरकार 5 PSU में ऑफर फॉर सेल के जरिए हिस्सेदारी बेच सकती है, जानिए पूरा प्लान
इस साल के यूनियन बजट में सरकार ने FY24 के दौरान सरकारी कंपनियों में हिस्सेदारी बेचकर (Disinvestment) 51,000 करोड़ रुपये जुटाने का टारगेट रखा है।

सरकार करीब 5 पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स (PSUs) में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचने के बारे में सोच रही है। सरकार इन कंपनियों में अपने शेयर ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए बेचेगी। ये पांचों पीएसयू रेलवे, माइंस और फर्टिलाइजर्स मिनिस्ट्रीज के तहत आते हैं। सरकार के एक सीनियर अफसर ने यह जानकारी दी। उन्होंने सरकार के हिस्सेदारी बेचने के प्लान की पुष्टि करते हुए कहा कि ओएफएस के लिए अभी बाजार की स्थितियां अनुकूल हैं। डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) रेलवे से जुड़े दो पीएसयू में हिस्सेदारी बेचने के बारे में सोच रहा है। संभवत: ये RITES और रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) होंगे। माइंस मिनिस्ट्री के तहत आने वाले एक पीएसयू में भी हिस्सेदारी बेचने का प्लान है।

विनिवेश के लिए 51,000 करोड़ रुपये का टारगेट

सरकार का पहले से फर्टिलाइजर्स मिनिस्ट्री के दो पीएसयू-राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (RCF) और नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL) में इस फाइनेंशियल ईयर में हिस्सेदारी बेचने का प्लान था। अधिकारी ने बताया कि इन पीएसयू के ओएफएस के समय के बीच अंतर रखा जाएगा। इस साल के यूनियन बजट में सरकार ने FY24 के दौरान सरकारी कंपनियों में हिस्सेदारी बेचकर (Disinvestment) 51,000 करोड़ रुपये जुटाने का टारगेट रखा है। DIPAM ने अब कुछ सरकारी कंपनियों में अपनी थोड़ी हिस्सेदारी बेचने के प्लान पर सोचना शुरू कर दिया है, क्योंक स्ट्रेटेजिक सेल्स (रणनीतिक हिस्सेदारी की बिक्री) की प्रक्रिया तेज रफ्तार से नहीं बढ़ सकी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें