भारत को वर्ष 2047 तक हाई इनकम वाला देश बनने के लिए औसतन 7.8 प्रतिशत की दर से वृद्धि करनी होगी। वर्ल्ड बैंक की शुक्रवार को जारी रिपोर्ट ‘इंडिया कंट्री इकोनॉमिक मेमोरेंडम: बिकमिंग ए हाई इनकम इकोनॉमी इन ए जनरेशन’ में यह बात कही गई। वर्ल्ड बैंक ने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए भारत को वित्तीय क्षेत्र के साथ लैंड और लेबर मार्केट में भी सुधार करने होंगे। वर्ष 2000 से 2024 के बीच भारत की औसत वृद्धि दर 6.3 प्रतिशत रहने को मान्यता देते हुए यह रिपोर्ट कहती है कि भारत की पिछली उपलब्धियां उसकी भविष्य की महत्वाकांक्षाओं के लिए नींव प्रदान करती हैं।
