Get App

Elon Musk की Tesla को ‘तरजीह’ देना देश हित में नहीं, Ola के Bhavish Aggarwal ने क्यों कही यह बात?

भाविश अग्रवाल ने कहा, टेस्ला यहां आने, शॉप खोलने और अपनी कारें बेचने के लिए स्वतंत्र है। लेकिन वे दूसरों से अलग व्यवहार चाहते हैं, जो मुझे लगता है कि भारत के हित में नहीं है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 05, 2022 पर 9:46 AM
Elon Musk की Tesla को ‘तरजीह’ देना देश हित में नहीं, Ola के Bhavish Aggarwal ने क्यों कही यह बात?
ओला इलेक्ट्रिक के CEO भाविश अग्रवाल

Ola CEO Bhavish Aggarwal : ओला के फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा कि भारत में टेस्ला (Tesla) विशेष रियायतें देना देश के हित में नहीं है, क्योंकि सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री (electric vehicle industry) में घरेलू लीडर्स के विकास पर काम कर रही है।

फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अग्रवाल ने कहा, “टेस्ला यहां आने, शॉप खोलने और अपनी कारें बेचने के लिए स्वतंत्र है। लेकिन वे दूसरों से अलग व्यवहार चाहते हैं, जो मुझे लगता है कि भारत के हित में नहीं है।”

मस्क भारत से चाहते हैं यह सुविधा

मई में टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) ने एक ट्वीट के जवाब में कहा था कि कंपनी भारत में तब तक अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट नहीं शुरू करेगी, जब तक उसे देश में आयातित कारें बेचने और सर्विस करने की अनुमति नहीं दी जाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें