Services PMI : आज 5 जनवरी को जारी आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2023 में देश में सर्विसेज सेक्टर की गतिविधि में विस्तार जारी रहा। एचएसबीसी इंडिया सर्विसेज परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) दिसंबर में 59.0 के स्तर पर पहुंच गया है जो तीन महीनों का उच्चतम स्तर है। बता दें की नवंबर में सर्विस सेक्टर का पीएमआई 56.9 के स्तर पर था जो एक साल का निचला स्तर था। दिसंबर में देश का सर्विस सेक्टर का पीएमआई लगातार 29वें महीने 50 के अहम स्तर से ऊपर रहा है।