प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को बताया कि उसने कोलकाता स्थित एक मोबाइल गेम ऐप कंपनी 'ई-नगेट्स (E-Nuggets)' के प्रमोटर अमिर खान के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत 12.83 करोड़ रुपये मूल्य की बिटकॉइन (Bitcoin) जब्त की है। न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी पर कई लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप है।