CBSE Board Exam 2026 New Rule: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 2026 से कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित करने का मसौदा तैयार किया है। इस मसौदे को बोर्ड ने 25 फरवरी को फीडबैक के लिए सार्वजनिक किया है। सीबीएसई के चेयरमैन राहुल सिंह ने घोषणा की है कि मसौदा नीति नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 की सिफारिशों के अनुरूप है। छात्रों को अपने स्कोर में सुधार करने के लिए दूसरा प्रयास करने की अनुमति होगी। सिंह ने कहा कि छात्र जितने चाहें उतने विषयों में दूसरी बार परीक्षा दे सकते हैं। स्कूल, टीचर, अभिभावक, छात्र और आम जनता प्रस्तावित नीति पर अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं।