Get App

CBSE बोर्ड के सिलेबस में होगा बदलाव? साल में दो बार परीक्षा कराने पर चेयरमैन ने दी बड़ी जानकारी

CBSE New Rule: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 2026 से 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित करने से जुड़े मसौदा नियमों को मंजूरी दे दी है। अधिकारियों ने बताया कि मसौदा नियमों को जल्द ही सार्वजनिक मंच पर डाला जाएगा

Akhileshअपडेटेड Feb 26, 2025 पर 10:02 PM
CBSE बोर्ड के सिलेबस में होगा बदलाव? साल में दो बार परीक्षा कराने पर चेयरमैन ने दी बड़ी जानकारी
CBSE New Rule: सीबीएसई के अध्यक्ष राहुल सिंह ने घोषणा की है कि मसौदा नीति NEP 2020 की सिफारिशों के अनुरूप है

CBSE Board Exam 2026 New Rule: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 2026 से कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित करने का मसौदा तैयार किया है। इस मसौदे को बोर्ड ने 25 फरवरी को फीडबैक के लिए सार्वजनिक किया है। सीबीएसई के चेयरमैन राहुल सिंह ने घोषणा की है कि मसौदा नीति नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 की सिफारिशों के अनुरूप है। छात्रों को अपने स्कोर में सुधार करने के लिए दूसरा प्रयास करने की अनुमति होगी। सिंह ने कहा कि छात्र जितने चाहें उतने विषयों में दूसरी बार परीक्षा दे सकते हैं। स्कूल, टीचर, अभिभावक, छात्र और आम जनता प्रस्तावित नीति पर अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं।

सीबीएसई का कहना है कि व्यापक चर्चा के बाद मसौदा नीति विकसित की गई है। इसे वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। लोग 9 मार्च 2025 तक ड्राफ्ट नीति पर प्रतिक्रिया दे सकते हैं। प्रतिक्रियाओं की समीक्षा के बाद नीति को अंतिम रूप दिया जाएगा।

नए प्रस्ताव के मुताबिक, हर साल पहली बार 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी के बाद पहले मंगलवार से शुरू होंगी। जबकि परीक्षाएं 6 मार्च तक पूरी कर ली जाएंगी। बोर्ड परीक्षा का दूसरा चरण 5 मई से 20 मई तक आयोजित किया जाएगा। नई सिस्टम का लाभ यह होगा कि छात्र अपनी इच्छानुसार दूसरी बार की परीक्षा में भी शामिल हो सकेंगे। हालांकि, यदि वे केवल एक बार ही परीक्षा देना चाहें तो यह विकल्प भी चुन सकते हैं।

क्या सिलेबस में होगा बदलाव?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें