Get App

Pariksha Pe Charcha 2025: पीएम मोदी ने छात्रों को कैसे दूर करें परीक्षा का तनाव, दिए कुछ खास टिप्स

Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा 2025में पीएम मोदी ने छात्रों को कठिन विषय पहले पढ़ने, सूर्य स्नान, संतुलित आहार और पर्याप्त नींद लेने की सलाह दी। उन्होंने असफलताओं से सीखने, टाइम टेबल बनाने और सकारात्मक सोच अपनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में दीपिका पादुकोण, सद्गुरु, मैरी कॉम जैसी हस्तियों ने भी प्रेरक सुझाव दिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 10, 2025 पर 1:09 PM
Pariksha Pe Charcha 2025: पीएम मोदी ने छात्रों को कैसे दूर करें परीक्षा का तनाव, दिए कुछ खास टिप्स
Pariksha Pe Charcha 2025: पीएम मोदी ने छात्रों को टाइम टेबल बनाने की सलाह दी।

परीक्षा का समय आते ही कई छात्रों के मन में घबराहट बढ़ जाती है। कठिन विषयों और लंबे सिलेबस को देखकर अक्सर डर लगने लगता है, जिससे पढ़ाई में मन नहीं लगता। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने "परीक्षा पे चर्चा 2025" में छात्रों को इस डर से निपटने का एक सरल लेकिन प्रभावी तरीका बताया। उन्होंने कहा कि जिन विषयों से सबसे ज्यादा डर लगता है, उन्हें सबसे पहले पढ़ना चाहिए। इससे न सिर्फ आत्मविश्वास बढ़ेगा, बल्कि परीक्षा के समय तनाव भी कम होगा।इसके अलावा, समय प्रबंधन, स्वस्थ जीवनशैली और सकारात्मक सोच परीक्षा के डर को दूर करने में अहम भूमिका निभाते हैं।

अगर हम कठिन विषयों को चुनौती की तरह लेंगे और सही रणनीति अपनाएंगे, तो न सिर्फ बेहतर तैयारी होगी, बल्कि परीक्षा का अनुभव भी सुखद बनेगा। तो आइए, जानते हैं परीक्षा के डर को दूर करने के कुछ आसान और असरदार तरीके।

सूर्य स्नान और पोषण का महत्व

पीएम मोदी ने छात्रों को सूर्य स्नान करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि शरीर का ज्यादा से ज्यादा हिस्सा धूप में रखना चाहिए, जिससे विटामिन डी की प्राप्ति होगी और ऊर्जा बनी रहेगी। इसके अलावा, उन्होंने छात्रों को संतुलित आहार लेने की सलाह दी, जिसमें बाजरा, चावल, गेहूं और मोटे अनाज शामिल हों। उन्होंने किसानों की डाइट अपनाने पर भी जोर दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें