शिक्षा मंत्रालय ने 22 जून, 2024 को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA के परीक्षा कराने की पूरी प्रक्रिया की जांच करने के लिए एक हाई लेवल कमेटी बनाई थी। ISRO के पूर्व चेयरमैन डॉ. के. राधाकृष्णन इस पैनल का अध्यक्षता कर रहे हैं। समिति ने अब एजेंसी की परीक्षा प्रक्रिया में सुधारों की सिफारिश करने के लिए कई पक्षों, विशेष तौर से छात्रों और माता-पिता से सुझाव, राय और उनके विचार मांगे हैं। ये सुझाव 27 जून से 7 जुलाई 2024 के बीच दिए जा सकते हैं।
