Get App

NTA के एग्जाम प्रोसेस में क्या हो बदलाव? हाई लेवल कमेटी ने छात्रों और माता-पिता से मांगे सुझाव, अब दे सकते हैं अपनी राय

परीक्षाओं में कथित गड़बड़ी और खामियों को लेकर उठते विवाद के बीच ISRO के पूर्व प्रमुख आर राधाकृष्णन की अध्यक्षता वाली समिति को परीक्षा प्रक्रिया में सुधार करने पर सिफारिशें देने, डेटा सुरक्षा के प्रोटोकॉल का विस्तार करने और राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) के स्ट्रक्चर और काम करने के तौर तरीके की समीक्षा करने का काम सौंपा गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 28, 2024 पर 3:43 PM
NTA के एग्जाम प्रोसेस में क्या हो बदलाव? हाई लेवल कमेटी ने छात्रों और माता-पिता से मांगे सुझाव, अब दे सकते हैं अपनी राय
NTA के एग्जाम प्रोसेस में क्या हो बदलाव? हाई लेवल कमेटी ने छात्रों और माता-पिता से मांगे सुझाव

शिक्षा मंत्रालय ने 22 जून, 2024 को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA के परीक्षा कराने की पूरी प्रक्रिया की जांच करने के लिए एक हाई लेवल कमेटी बनाई थी। ISRO के पूर्व चेयरमैन डॉ. के. राधाकृष्णन इस पैनल का अध्यक्षता कर रहे हैं। समिति ने अब एजेंसी की परीक्षा प्रक्रिया में सुधारों की सिफारिश करने के लिए कई पक्षों, विशेष तौर से छात्रों और माता-पिता से सुझाव, राय और उनके विचार मांगे हैं। ये सुझाव 27 जून से 7 जुलाई 2024 के बीच दिए जा सकते हैं।

परीक्षाओं में कथित गड़बड़ी और खामियों को लेकर उठते विवाद के बीच ISRO के पूर्व प्रमुख आर राधाकृष्णन की अध्यक्षता वाली समिति को परीक्षा प्रक्रिया में सुधार करने पर सिफारिशें देने, डेटा सुरक्षा के प्रोटोकॉल का विस्तार करने और राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) के स्ट्रक्चर और काम करने के तौर तरीके की समीक्षा करने का काम सौंपा गया है।

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "समिति हितधारकों से, खासकर छात्रों और अभिभावकों से 27 जून से सात जुलाई, 2024 तक सुझाव और विचार देने को कह रही है। MyGov प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके भी सुझाव दिए जा सकते हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें