UGC NET 2024: चार वर्षीय अंडरग्रेजुएट डिग्री वाले छात्र अब सीधे नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) में शामिल होने के साथ ही Ph.D भी कर सकते हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने रविवार को यह जानकारी दी। जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के साथ या उसके बिना पीएचडी करने के लिए छात्रों को अपने चार साल के अंडरग्रेजुएट कोर्स में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक या इसके आसपास ग्रेड की आवश्यकता होगी।