Get App

University of Southampton: गुरुग्राम में खुलेगा पहला विदेशी कैंपस, अब भारत में रहकर UK की टॉप यूनिवर्सिटी से छात्र कर सकेंगे पढ़ाई

University of Southampton: ब्रिटेन में स्थित साउथेम्प्टन यूनिवर्सिटी भारत में कैंपस खोलने वाली पहली विदेशी यूनिवर्सिटी बनने वाली है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने 2023 में भारत में विदेशी उच्च शिक्षण संस्थानों के परिसरों की स्थापना और संचालन विनियमों की घोषणा की थी

Curated By: Akhileshअपडेटेड Aug 30, 2024 पर 12:53 PM
University of Southampton: गुरुग्राम में खुलेगा पहला विदेशी कैंपस, अब भारत में रहकर UK की टॉप यूनिवर्सिटी से छात्र कर सकेंगे पढ़ाई
University of Southampton: ब्रिटेन की साउथेम्प्टन यूनिवर्सिटी हरियाणा के गुरुग्राम में अपना कैंपस खोलेगी

Southampton University in India: ब्रिटेन की मशहूर साउथेम्प्टन यूनिवर्सिटी नई नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP) के तहत भारत में अपना कैंपस स्थापित करने वाली पहली विदेशी विश्वविद्यालय बन गई है। जुलाई 2025 से इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट सहित विभिन्न कोर्सेस की पढ़ाई शुरू होगी। साउथेम्प्टन यूनिवर्सिटी की कैंपस गुरुग्राम में खोले जाने की संभावना है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसे शिक्षा के अंतर्राष्ट्रीयकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है। रैंकिंग में यूनिवर्सिटी ऑफ साउथेम्प्टन को दुनिया की टॉप 100 यूनिवर्सिटीज में शामिल किया गया है।

साउथेम्प्टन यूनिवर्सिटी (University of Southampton) ने एक बयान में कहा कि उसका दिल्ली-एनसीआर परिसर देश में शिक्षा, रिसर्च और ज्ञान के आदान-प्रदान तथा उद्यम गतिविधियों को बढ़ावा देगा। अधिकारियों के अनुसार, साउथेम्प्टन यूनिवर्सिटी ने एक शाखा परिसर खोलने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया था, जिसे यूजीसी की स्थायी समिति ने नियमों के अनुसार मंजूरी दे दी है। समिति में भारत और विदेश के जाने-माने शिक्षाविद शामिल हैं।

भारत में रहकर ले सकेंगे डिग्रियां

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक UGC अध्यक्ष जगदीश कुमार ने कहा, "साउथेम्प्टन यूनिवर्सिटी के भारतीय कैंपस द्वारा प्रदान की जाने वाली डिग्रियां मेजबान विश्वविद्यालय के समान ही होंगी। भारत में साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय के शाखा परिसर में पेश किए जाने वाले कार्यक्रमों में समान शैक्षणिक और गुणवत्ता मानक होंगे।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें