Southampton University in India: ब्रिटेन की मशहूर साउथेम्प्टन यूनिवर्सिटी नई नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP) के तहत भारत में अपना कैंपस स्थापित करने वाली पहली विदेशी विश्वविद्यालय बन गई है। जुलाई 2025 से इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट सहित विभिन्न कोर्सेस की पढ़ाई शुरू होगी। साउथेम्प्टन यूनिवर्सिटी की कैंपस गुरुग्राम में खोले जाने की संभावना है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसे शिक्षा के अंतर्राष्ट्रीयकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है। रैंकिंग में यूनिवर्सिटी ऑफ साउथेम्प्टन को दुनिया की टॉप 100 यूनिवर्सिटीज में शामिल किया गया है।