Get App

UPSC को 1 अगस्त को मिलेगा नया चेयरमैन, कौन हैं प्रीति सूदन? मनोज सोनी की जगह संभालेंगी आयोग की जिम्मेदारी

Who is Preeti Sudan: साल 1983 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी सूदन जुलाई 2020 तक, तीन सालों तक केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव रहने के अलावा कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। आदेश में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने मनोज सोनी का इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया है, जो 31 जुलाई से प्रभावी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 31, 2024 पर 8:34 PM
UPSC को 1 अगस्त को मिलेगा नया चेयरमैन, कौन हैं प्रीति सूदन? मनोज सोनी की जगह संभालेंगी आयोग की जिम्मेदारी
UPSC को 1 अगस्त को मिलेगा नया चेयरमैन, कौन हैं प्रीति सूदन

सरकार ने पूर्व स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की अध्यक्ष नियुक्त किया है। एक सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गयी है। इससे पहले मनोज सोनी ने इस महीने की शुरुआत में UPSC के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। सूदन बृहस्पतिवार को UPSC चेयरमैन का पदभार ग्रहण करेंगी। वह फिलहाल आयोग की सदस्य हैं।

सरकार की ओर से 29 जुलाई को जारी किए गए आदेश में कहा गया है, "राष्ट्रपति ने UPSC की सदस्य प्रीति सूदन की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है, जो एक अगस्त, 2024 से अगले आदेश तक या 29 अप्रैल, 2025 तक, जो भी पूर्व हो, UPSC के अध्यक्ष के कर्तव्यों का निर्वहन करेंगी।"

मनोज सोनी का इस्तीफा भी स्वीकार 

साल 1983 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी सूदन जुलाई 2020 तक, तीन सालों तक केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव रहने के अलावा कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें