Allu Arjun Arrest: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में स्थित संध्या थिएटर में 'पुष्पा 2: द रूल' की स्क्रीनिंग के दौरान एक महिला की मौत के मामले में गिरफ्तार लोकप्रिय तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अगर अभिनेता को हाई कोर्ट से जमानत नहीं मिलती है तो उन्हें 14 दिन जेल में रहना पड़ेगा। हाई कोर्ट में भी आज (13 दिसंबर) सुनवाई चल रही है। लोअर कोर्ट यानी निचली अदालत ने अल्लू अर्जुन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है।