Get App

कैसे महाठग से अफेयर के बाद ‘रंगदारी गैंग’ में भी शामिल हुईं Jacqueline Fernandez? ऐसे खुले सारे राज

Enforcement Directorate ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज का नाम कथित रूप से महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) और अन्य से जुड़े 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले के आरोपियों में शामिल कर दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 18, 2022 पर 9:04 AM
कैसे महाठग से अफेयर के बाद ‘रंगदारी गैंग’ में भी शामिल हुईं Jacqueline Fernandez? ऐसे खुले सारे राज
36 वर्षीय एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज से इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी कई बार पूछताछ कर चुकी है

Jacqueline Fernandez : प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) यानी ED ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज का नाम कथित रूप से महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) और अन्य से जुड़े 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले के आरोपियों में शामिल कर दिया है। 36 वर्षीय एक्ट्रेस से इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी कई बार पूछताछ कर चुकी है। ईडी ने उनसे आखिरी बार जून में पूछताछ की थी। इस साल ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग यानी PMLA एक्ट के तहत उनकी 7.27 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली थी।

हालांकि, सवाल यह उठता है कि इतनी चर्चित और बड़ी एक्ट्रेस होने के बावजूद फर्नांडीज कैसे इस महाठग के जाल में फंस गईं। हम सिलसिलेवार तरीके से इससे जुड़ी कहानी बता रहे हैं....

अगस्त, 2021

ईडी ने पहली बार बीते साल अगस्त में करोड़ों रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग में जैकलीन को समन भेजा था। एक्ट्रेस से गवाह के रूप में नई दिल्ली में 4 घंटे तक पूछताछ की गई थी। यह घटनाक्रम तब हुआ, जब सुकेश को कथित रूप से तिहाड़ जेल में रहते हुए रंगदारी रैकेट चलाने के आरोप में रोहिणी जेल शिफ्ट कर दिया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें