Jacqueline Fernandez : प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) यानी ED ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज का नाम कथित रूप से महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) और अन्य से जुड़े 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले के आरोपियों में शामिल कर दिया है। 36 वर्षीय एक्ट्रेस से इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी कई बार पूछताछ कर चुकी है। ईडी ने उनसे आखिरी बार जून में पूछताछ की थी। इस साल ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग यानी PMLA एक्ट के तहत उनकी 7.27 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली थी।