Get App

Mufasa OTT Release: शाहरुख-अबराम की आवाज में 'मुफासा द लायन किंग' अब ओटीटी पर, जानिए कब होगी रिलीज

Mufasa OTT Release: ‘मुफासा: द लायन किंग’ दिसंबर 2024 में थिएटर्स में रिलीज हुई थी और अब यह जल्द ही ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही है। बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने वाली इस फिल्म को अब आप अपने परिवार और बच्चों के साथ घर बैठे आराम से देख सकते हैं और मुफासा की कहानी का लुत्फ उठा सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 12, 2025 पर 2:29 PM
Mufasa OTT Release: शाहरुख-अबराम की आवाज में 'मुफासा द लायन किंग' अब ओटीटी पर, जानिए कब होगी रिलीज
Mufasa OTT Release: ये फिल्म दिसंबर 2024 में थिएटर्स में रिलीज हुई थी

डिज्नी की आइकॉनिक ‘लायन किंग’ फ्रेंचाइजी ने हमेशा भारतीय दर्शकों का दिल जीता है, और अब इसकी नई पेशकश ‘मुफासा: द लायन किंग’ ओटीटी पर धूम मचाने के लिए तैयार है। अगर आपने इसे सिनेमाघरों में देखने का मौका गंवा दिया था, तो अब घर बैठे ही इसका मजा ले सकते हैं। ये फिल्म आपको मुफासा की अनसुनी कहानी और उसके राजा बनने के सफर पर लेकर जाएगी, जिसे दमदार एनीमेशन और इमोशनल म्यूजिक के साथ पेश किया गया है। खास बात यह है कि हिंदी वर्जन में बॉलीवुड सितारों ने अपनी आवाज दी है, जिससे भारतीय दर्शकों के लिए ये फिल्म और भी खास हो जाती है।

तो तैयार हो जाइए मुफासा की दहाड़ सुनने के लिए, क्योंकि जल्द ही ये फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली है। अपने परिवार के साथ इस जादुई सफर का आनंद उठाने के लिए तैयार रहें।

ओटीटी पर कब और कहां होगी स्ट्रीम?

दुनियाभर में $709 मिलियन (करीब 6,185 करोड़ रुपये) की कमाई करने वाली यह एनिमेटेड फिल्म अब ओटीटी पर धूम मचाने के लिए तैयार है। ‘मुफासा: द लायन किंग’ 26 मार्च 2025 को डिज्नी+ पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डिज्नी ने इस फिल्म को घर बैठे दर्शकों तक पहुंचाने की तैयारी पूरी कर ली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें