डिज्नी की आइकॉनिक ‘लायन किंग’ फ्रेंचाइजी ने हमेशा भारतीय दर्शकों का दिल जीता है, और अब इसकी नई पेशकश ‘मुफासा: द लायन किंग’ ओटीटी पर धूम मचाने के लिए तैयार है। अगर आपने इसे सिनेमाघरों में देखने का मौका गंवा दिया था, तो अब घर बैठे ही इसका मजा ले सकते हैं। ये फिल्म आपको मुफासा की अनसुनी कहानी और उसके राजा बनने के सफर पर लेकर जाएगी, जिसे दमदार एनीमेशन और इमोशनल म्यूजिक के साथ पेश किया गया है। खास बात यह है कि हिंदी वर्जन में बॉलीवुड सितारों ने अपनी आवाज दी है, जिससे भारतीय दर्शकों के लिए ये फिल्म और भी खास हो जाती है।