Get App

Nayanthara-Dhanush Controversy: कोर्ट पहुंचा नयनतारा और धनुष का झगड़ा, एक्टर ने एक्ट्रेस के खिलाफ दर्ज किया केस

Nayanthara-Dhanush Controversy: नयनतारा और धनुष के बीच का कॉपीराइट के उल्‍लंघन का विवाद कोर्ट तक पहुंच गया है। धनुष ने एक्ट्रेस और उनके पति विग्नेश सिवन के खिलाफ सिविल केस दर्ज करवाया है। कोर्ट ने एक्ट्रेस को अगली सुनवाई में एक्टर के कानूनी नोटिस का जवाब देने को कहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 28, 2024 पर 4:06 PM
Nayanthara-Dhanush Controversy: कोर्ट पहुंचा नयनतारा और धनुष का झगड़ा, एक्टर ने एक्ट्रेस के खिलाफ दर्ज किया केस
Nayanthara-Dhanush: कोर्ट पहुंचा नयनतारा और धनुष का झगड़ा

Nayanthara Dhanush Controversy: एक्ट्रेस नयनतारा और साउथ एक्टर धनुष के बीच का कॉपीराइट के उल्‍लंघन का विवाद बढ़ता ही जा रहा है। अब दोनों के बीच का ये विवाद कोर्ट तक भी पहुंच गया है। धनुष ने नयनतारा के खिलाफ उनकी मंजूरी के बिना फिल्म नानुम राउडी धान के एक सीन का उपयोग अपने नेटफ्लिक्स डॉक्यूटमेंट्री में करने के मामले में बड़ी एक्शन लिया है। धनुष ने इस मामले में एक्ट्रेस और उनके पति विग्नेश सिवन के खिलाफ सिविल केस दर्ज कर दिया है। मद्रास हाईकोर्ट ने इस मामले को आगे बढ़ाते हुए नयनतारा से अगली सुनवाई में अपना जवाब देने को कहा है।

यह मामला धनुष की प्रोडक्शन कंपनी वंडरबार फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के आरोपों पर आधारित है, जिसमें नयनतारा की नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री, बियॉन्ड द फेयरीटेल में 2015 की तमिल फिल्म नानुम राउडी धान (एनआरडी) के दृश्यों को बिना अनुमति के इस्तेमाल करने का दावा किया गया है। धनुष की टीम ने इस केस में नयनतारा और उनके निर्देशक पति विग्नेश शिवन के खिलाफ भी मुकादमा दर्ज करवाया हैं, जिन्होंने फिल्म एनआरडी का निर्देशन किया था।

नतनतारा को देना होगा कानूनी नोटिस का जवाब

धनुष ने एक्ट्रेस पर यह आरोप लगाया है कि NRD के क्लिप का इस्तेमाल नयनतारा की नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री में उनकी अनुमति के बिना किया गया। इस डॉक्यूमेंट्री में नयनतारा के करियर और पर्सनल लाइफ के बारें में दिखाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्यूमेंट्री में फिल्म के क्लिप का इस्तेमाल धनुष या वंडरबार फिल्म्स से इजाजत लिए बिना किया गया था। इस केस में लॉस गैटोस प्रोडक्शन सर्विसेज इंडिया एलएलपी को भी शामिल करने की मांग की गई है, जो भारत में नेटफ्लिक्स के कंटेंट निवेश के प्रबंधन के लिए जिम्मेदार कंपनी है। दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई में इस कानूनी नोटिस का जवाब देने को कहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें