Get App

Pathaan: शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ पहले दिन करेगी 56 करोड़ की बंपर कमाई, सुबह 6 बजे ही तालियों और सीटियों से गूंजे सिनेमाघर

Pathaan Release Updates: दक्षिण दिल्ली के PVR सेलेक्ट सिटीवॉक पर सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर सिनेमाघर में सीटियां और तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई दी। दर्शकों से भरे थिएटर में हो हल्ले से ऐसा लगा कि सुपरस्टार की वापसी हो गई है। इससे पहले शाहरुख की फिल्म ‘जीरो’, ‘फैन’ और ‘जब हैरी मेट सेजल’ ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था

Curated By: Akhileshअपडेटेड Jan 25, 2023 पर 6:06 PM
Pathaan: शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ पहले दिन करेगी 56 करोड़ की बंपर कमाई, सुबह 6 बजे ही तालियों और सीटियों से गूंजे सिनेमाघर
Pathaan Release Updates: ट्रेड एक्सपर्ट ने Pathaan के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने का अनुमान लगाया है

Pathaan box office collection day 1: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान (Pathaan)’ के खिलाफ देशभर में जारी अभियान के बावजूद बुधवार सुबह सिनेमाघरों के बाहर फिल्म देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ नजर आई। ‘पठान’ बुधवार को सुबह भारत में 5000 स्क्रीन पर रिलीज की गई। फिल्म जगत से जुड़े लोग न सिर्फ शाहरुख के लिए बल्कि हिंदी सिनेमा पर छाए काले बादल हटाने के लिए भी फिल्म से काफी उम्मीदें लगाए हुए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि यह फिल्म लोगों को एक बार फिर सिनेमाघरों तक लाने और हिंदी सिनेमा को अपनी खोई पहचान दिलाने में कामयाब रहेगी। ‘एडवांस बुकिंग’ को लेकर भी फिल्म खबरों में रही। ‘पठान’ के मंगलवार तक 4.19 लाख टिकट बिक गए थे। ट्रेड एक्सपर्ट ने इसके पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने का अनुमान लगाया है।

दिल्ली-NCR और मुंबई सहित कई शहरों में सुबह 6 और 7 बजे फिल्म का पहला शो चलाया गया। दक्षिण दिल्ली के PVR सेलेक्ट सिटीवॉक पर सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर सिनेमाघर में सीटियां और तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई दी। दर्शकों से भरे थिएटर में हो हल्ले से ऐसा लगा कि सुपरस्टार की वापसी हो गई है। इससे पहले शाहरुख की फिल्म ‘जीरो’, ‘फैन’ और ‘जब हैरी मेट सेजल’ ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था।

पहले ही दिन 50 करोड़ से अधिक की कर लेगी कमाई

जासूसी-थ्रिलर देखने के लिए दक्षिण दिल्ली के मॉल में इकट्ठा हुए सैकड़ों लोगों में से एक उत्साही युवा महिला ने कहा कि वह जनवरी की ठंड में अपनी नींद का बलिदान देकर केवल शाहरुख के लिए पहला शो देखने आई हैं। शो शुरू होते ही लोगों ने तालियां बजाना शुरू कर दिया और यह उत्साह अगले दो घंटे 26 मिनट तक जारी रहा। फिल्म निर्माण कंपनी ‘यशराज फिल्म्स’ के बैनर तले बनी इस फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म गीत ‘बेशरम रंग’ को लेकर काफी विवादों में आ गई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें