Pathaan Teaser: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपने 57वें जन्मदिन के मौके पर फैंस को एक शानदार रिटर्न गिफ्ट दिया है। सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पठान’ का टीजर जारी कर दिया है। एक्शन से भरपूर टीजर इतना जबरदस्त है कि आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। 25 जनवरी, 2023 को रिलीज होने वाली इस स्पाई थ्रिलर फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं। अगले साल उनकी 3 फिल्में रिलीज होने वाली हैं। जिसमें ‘पठान’ के अलावा एटली द्वारा निर्देशित ‘जवान’ और राजकुमार हिरानी की ‘दुनकी’ शामिल है।