Ranveer Allahbadia YouTube Channels Hacked: मशहूर YouTuber रणवीर अल्लाहबादिया के दोनों YouTube चैनल को बुधवार (25 सितंबर) रात साइबर हमलावरों ने कथित तौर पर हैक कर लिया। रिपोर्ट के मुताबिक यूट्यूब चैनल का नाम बदलकर "टेस्ला (Tesla)" कर दिया है। यह घटना हाल ही में भारतीय सुप्रीम कोर्ट के YouTube चैनल को हैक करने के बाद हुई है। रणवीर के बीयर बाइसेप्स (BeerBiceps) चैनल का नाम बदलकर "@Elon.trump.tesla_live2024" कर दिया गया, जबकि उनके निजी चैनल का नाम बदलकर "@Tesla.event.trump_2024" कर दिया गया।