Raveena Tandon Attacked: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और उनके ड्राइवर पर मुंबई में भीड़ ने कथित तौर पर हमला कर दिया। यह मामला रविवार (2 जून) सुबह से ही सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। रवीना टंडन पर पहले कथित तौर एक बुजुर्ग महिला समेत दो अन्य महिलाओं पर कार चढ़ाने आर उनके साथ मारपीट का आरोप लगा था। मीडिया रिपोर्ट में पहले दावा किया गया कि रवीना के ड्राइवर ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसके कारण एक्ट्रेस और महिलाओं के बीच झगड़ा हुआ। दावा किया गया था कि उस वक्त टंडन नशे में थीं। अब एक्ट्रेस के घर के बाहर का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें सब दूध का दूध और पानी का पानी हो गया है।