Get App

Raveena Tandon Attacked: रवीना टंडन के साथ मारपीट मामले में मुंबई पुलिस ने बताई सच्चाई, एक्ट्रेस की कार और 3 महिलाओं का CCTV वीडियो जारी

Raveena Tandon Viral Video: शनिवार (1 जून) रात को, एक वीडियो ऑनलाइन जारी किया गया जिसमें महिलाओं के एक समूह को रवीना को पीटते हुए दिखाया गया। कथित पीड़ितों में से एक को रवीना से यह कहते हुए सुना गया, "आपको आज रात जेल में बितानी होगी। मेरी नाक से खून बह रहा है"

Akhileshअपडेटेड Jun 03, 2024 पर 10:01 AM
Raveena Tandon Attacked: रवीना टंडन के साथ मारपीट मामले में मुंबई पुलिस ने बताई सच्चाई, एक्ट्रेस की कार और 3 महिलाओं का CCTV वीडियो जारी
Raveena Tandon Attacked: भीड़ ने पहले रवीना टंडन के ड्राइवर पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाया था

Raveena Tandon Attacked: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और उनके ड्राइवर पर मुंबई में भीड़ ने कथित तौर पर हमला कर दिया। यह मामला रविवार (2 जून) सुबह से ही सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। रवीना टंडन पर पहले कथित तौर एक बुजुर्ग महिला समेत दो अन्य महिलाओं पर कार चढ़ाने आर उनके साथ मारपीट का आरोप लगा था। मीडिया रिपोर्ट में पहले दावा किया गया कि रवीना के ड्राइवर ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसके कारण एक्ट्रेस और महिलाओं के बीच झगड़ा हुआ। दावा किया गया था कि उस वक्त टंडन नशे में थीं। अब एक्ट्रेस के घर के बाहर का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें सब दूध का दूध और पानी का पानी हो गया है।

CCTV से जारी फुटेज से यह साबित हो गया है कि रवीना टंडन की कार ने महिलाओं को नहीं टक्कर मारी। इसके बजाय, फुटेज से साबित हुआ कि ड्राइवर ने महिलाओं के इर्द-गिर्द कार घुमाई। मिड-डे के साथ बातचीत में मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ और न ही उस वक्त रवीना टंडन नशे में थीं। एक सूत्र ने News18 को बताया कि शनिवार (1 जून) रात करीब 9 बजे महिलाओं का ग्रुप उनके घर के बाहर इकट्ठा हुआ था।

मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मिड-डे को बताया कि शिकायतकर्ता ने कथित वीडियो में झूठी शिकायत दर्ज कराई है। हमने सोसायटी के पूरे सीसीटीवी फुटेज की जांच की और पाया कि जब यह परिवार उसी लेन से गुजर रहा था, तब एक्ट्रेस का ड्राइवर सड़क से सोसायटी में कार को पीछे की ओर मोड़ रहा था। शिकायतकर्ता परिवार ने कार रोकी और ड्राइवर से कहा कि उसे पीछे की ओर मोड़ने से पहले यह जांच कर लेनी चाहिए कि कार के पीछे कोई और तो नहीं है। इस पर उनके बीच बहस शुरू हो गई।"

अधिकारी ने अखबार को बताया, "हमने सोसायटी के पूरे CCTV फुटेज चेक किए हैं। जिसमें पता चला है कि एक्ट्रेस रवीना टंडन का ड्राइवर सड़क से सोसायटी में कार को पीछे कर रहा था। उस वक्त आरोप लगाने वाला परिवार उसी लेन को पार कर रहा था। इस वक्त परिवार ने उनकी कार रोक दी और ड्राइवर से कहा कि उसे पीछे करने से पहले यह चेक करना चाहिए कि कार के पीछे कोई और तो नहीं है। इस पर उनके बीच बहस शुरू हो गई।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें