Get App

Sanjay Dutt: 65 साल की उम्र में संजय दत्त ने चौथी बार की शादी! लेकिन ये है Twist, वीडियो वायरल

Sanjay Dutt Married: 'मुन्ना भाई' के नाम से मशहूर बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने अपनी तीसरी पत्नी मान्यता दत्त से चौथी बार शादी की है। दरअसल, घर का रिनोवेशन होने के बाद संजय दत्त और मान्यता ने इस घटना को यादगार बनाने के लिए फिर से सात फेरे लिए। कपल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया

Akhileshअपडेटेड Oct 09, 2024 पर 10:44 PM
Sanjay Dutt: 65 साल की उम्र में संजय दत्त ने चौथी बार की शादी! लेकिन ये है Twist, वीडियो वायरल
Sanjay Dutt Married: संजय दत्त को आखिरी बार फिल्म 'Ghudchadi' में देखा गया था, जो Jiocinema पर उपलब्ध है

Sanjay Dutt Married Video: बॉलीवुड की शादियां हमेशा से ही चर्चा का विषय रही हैं। कभी वे अपनी भव्यता के लिए तो कभी अपनी सादगी के लिए सुर्खियां बटोरती हैं। इस बीच, एक बॉलीवुड सुपरस्टार की शादी की रस्में चर्चा में हैं, क्योंकि उन्होंने चौथी बार शादी की है! यह बी-टाउन स्टार कोई और नहीं बल्कि सबके चहेते मुन्ना भाई और ​​संजू बाबा के नाम से मशहूर ​​संजय दत्त हैं। एक्टर ने 65 साल की उम्र में चौथी बार शादी की है। लेकिन थोड़ा ठहरिए...अगर आप सोच रहे हैं कि उन्होंने किसी और से शादी कर ली है तो आप गलत हैं। संजय दत्त ने अपनी तीसरी पत्नी मान्यता दत्त के साथ ही चौथी बार शीदी है। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिनोवेशन के बाद संजय दत्त के घर पर पूजा रखी गई थी। इस दौरान हवन कुंड के सामने एक्टर और उनकी पत्नी मान्यता ने फिर से सात फेरे लिए। कपल ने इस घटना को यादगार बनाने के लिए फेरे लिए। वायरल वीडियो क्लिप में संजय दत्त भगवा रंग के कुर्ते-पायजामा और तौलिया में नजर आ रहे हैं। जबकि उनकी पत्नी मान्यता दत्त ने सफेद और सादे कपड़े पहने हुए हैं। Bollywood Bubble के अनुसार, संजय और मान्यता ने गृह प्रवेश पूजा के दौरान सात फेरे लिए। कपल ने हाल ही में अपने घर में कुछ मरम्मत का काम करवाया है।

तीसरी पत्नी हैंं मान्यता

65 वर्षीय अभिनेता संजय दत्त ने तीन बार शादी की है। मान्यता दत्त, संजय की तीसरी पत्नी हैं। कपल ने 2008 में गोवा में शादी की थी। मान्यता से पहले संजय दत्त ने साल 1998 में रिया पिल्लई से शादी की थी। वह एक एयर होस्टेस और मॉडल थीं। हालांकि, 2008 में दोनों अलग हो गए। उसी साल गोवा में उन्होंने दिलनवाज शेख उर्फ ​​मान्यता दत्त से शादी की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें