Get App

Pathaan: शाहरुख खान ने पहली बार अपने बच्चों से मिले 'बेस्ट तारीफ' का किया खुलासा, कहा- 'पापा आप...'

फिल्म के अलावा फैंस ने ट्विटर पर शाहरुख के काम और परिवार के बारे में भी सवाल किए। बातचीत के दौरान सुपरस्टार ने फैंस के सभी सवालों के बड़े ही मजाकिया अंदाज में जबाव दिया। फिलहाल 'पठान' के गाने 'बेशर्म रंग' (Besharam Rang) पर घमासान जारी है

Edited By: Akhileshअपडेटेड Dec 18, 2022 पर 10:06 PM
Pathaan: शाहरुख खान ने पहली बार अपने बच्चों से मिले 'बेस्ट तारीफ' का किया खुलासा, कहा- 'पापा आप...'
ट्विटर पर "AskSrk" के दौरान शाहरुख खान और उनके फैंस के बीच कई दिलचस्प बातचीत हुई

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'पठान (Pathaan)' के प्रचार में व्यस्त हैं। इस बीच, शनिवार 17 दिसंबर को शाहरुख ने #asksrk सेशन रखा। AskSrk सेशन के दौरान किंग खान (King Khan) और उनके फैंस के बीच 'पठान' को लेकर कुछ मजेदार बाते हुईं। इस सेशन को शाहरुख ने 15 मिनट तक होस्ट किया। फिल्म के अलावा फैंस ने ट्विटर पर उनके काम और परिवार के बारे में भी सवाल किए। बातचीत के दौरान सुपरस्टार ने फैंस के सभी सवालों के बड़े ही मजाकिया अंदाज में जबाव दिया।

एक फैन ने शाहरुख खान से पूछा कि आपके बच्चों से आपको बेस्ट तारीफ क्या मिली है? इस सवाल के जवाब में सुपरस्टार ने बताया कि उनके बच्चों ने उनसे कहा, 'पापा आप सबसे दयालु व्यक्ति हैं, जिन्हें हम जानते हैं।' बता दें कि शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी खान के तीन बच्चे आर्यन, सुहाना और अबराम हैं। ट्विटर पर "AskSrk" के दौरान कई दिलचस्प बातचीत हुई।

एक फैंस ने पूछा कि सर पठान जिस दिन रिलीज होगी उस दिन थिएटर में पॉपकॉर्न फ्री करवा दो प्लीज, पठान देखूंगा जरूर...। इस पर किंग खान ने कहा कि घर से खाना खा के जाना पॉपकॉर्न की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक ने कहा कि सर मैं 25 जनवरी को शादी कर रहा हूं, क्या आप पठान की रिलीज को एक दिन के लिए रोक सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें