बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'पठान (Pathaan)' के प्रचार में व्यस्त हैं। इस बीच, शनिवार 17 दिसंबर को शाहरुख ने #asksrk सेशन रखा। AskSrk सेशन के दौरान किंग खान (King Khan) और उनके फैंस के बीच 'पठान' को लेकर कुछ मजेदार बाते हुईं। इस सेशन को शाहरुख ने 15 मिनट तक होस्ट किया। फिल्म के अलावा फैंस ने ट्विटर पर उनके काम और परिवार के बारे में भी सवाल किए। बातचीत के दौरान सुपरस्टार ने फैंस के सभी सवालों के बड़े ही मजाकिया अंदाज में जबाव दिया।