देश में लोकसभा चुनाव जारी हैं। 7 मई को तीसरे चरण की वोटिंग हो रही है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से जुड़े एक वाकये का जिक्र किया। एक वीडियो की वजह से बिग बी पूरी रात नहीं सो सके थे और रात में ही एफआईआर दर्ज करानी पड़ी। टाइम्स नेटवर्क को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मामले पर रोशनी डाली। बात AI जनरेटेड डीपफेक वीडियो से जुड़ी है।