Get App

कौन हैं विराट कोहली से लेकर सलमान खान के बाल काटने वाले Aalim Hakim? एक हेयर कट का लेते हैं एक लाख रुपए

Aalim Hakim: क्या आपको पता है कि देश में एक ऐसा हैयर सैलून है जहां पर हेयर कट का फीस एक लाख रुपए है। यहां हेयर कट के लिए आने वाले लोगों की लिस्ट में विराट कोहली, एमएस धोनी और सलमान खान जैसे नाम शामिल हैं। बॉलीवुड का लगभग हर सितारा उनके हेयर स्टाइल और फैशन ट्रेंड को काफी फॉलो करता है। आइए जानते हैं कौन है वो हेयर स्टाइलिस्ट जिसके फीस लाखों में है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 01, 2025 पर 7:59 PM
कौन हैं विराट कोहली से लेकर सलमान खान के बाल काटने वाले Aalim Hakim? एक हेयर कट का लेते हैं एक लाख रुपए
आइए जानते हैं कौन है हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम जिसके फीस लाखों में है

Aalim Hakim: आलिम हकीम देश के काफी फेमस हेयर स्टाइलिस्ट हैं। आलिम हकीम के पास बॉलीवुड, साउथ इंडस्ट्री और क्रिकेट जगत के कई बड़े सितारे अपना दाढ़ी और बाल सेट करवाने आते हैं। विराट कोहली से लेकर सलमान खान तक कई बॉलीवुड स्टार्स उनके हेयर स्टाइल और फैशन सेंस को फॉलो करते हैं। उनका यूनिक स्टाइल उन्हें बाकी हेयर स्टाइलिस्ट से अलग बनाता है। इसलिए फिल्मी सितारों से लेकर स्पोर्ट्स सेलिब्रिटीज तक सभी उनकी हेयर कटिंग को पसंद आती है। आइए जानते हैं कौन है फेमस हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम

16 साल की उम्र में शुरू किया सफर

हेयर ड्रेसर आलिम हकीम ने ब्रूट इंडिया से बातचीत में अपने करियर के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि, बचपन से ही उन्होंने हेयर ड्रेसिंग की कला सीखना शुरू कर दी थी। उनके पिता एक फेमस बार्बर थे। बॉलीवुड के कई बड़े सेलिब्रिटीज उनके क्लाइंट थे। जब आलिम हकीम सिर्फ 9 साल के थे तब उनके पिता का निधन हो गया। इसके बाद परिवार की जिम्मेदारी उन पर आ गई। परिवार की जिम्मेदारियों की वजह से उन्होंने सिर्फ 16 साल की उम्र में अपना प्रोफेशनल सफर शुरू कर दिया। उन्होंने अपने पिता के नाम को आगे बढ़ाने का फैसला किया और "हकीम्स आलिम" की शुरुआत की।

30,000 रुपये में खरीदा सेकंड-हैंड एसी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें