Get App

कोरोना संक्रमित पुरुषों में बच्चे पैदा करने की क्षमता हो सकती है प्रभावित, IIT-बॉम्बे की नई चौंकाने वाली स्टडी

IIT-बॉम्बे की एक स्टडी के मुताबिक, हल्के या मध्यम स्तर का कोरोना वायरस संक्रमण भी पुरुषों के प्रजनन प्रणाली से जुड़े प्रोटीन के स्तर में बदलाव कर सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 11, 2022 पर 7:47 PM
कोरोना संक्रमित पुरुषों में बच्चे पैदा करने की क्षमता हो सकती है प्रभावित, IIT-बॉम्बे की नई चौंकाने वाली स्टडी
शोधकर्ताओं ने पाया कि कोरोना से ठीक हुए पुरुषों में शुक्राणुओं की संख्या कमी आई है

मामूली या हल्के लक्षणों वाले कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित होना भी पुरुषों के बच्चा पैदा करने की क्षमता पर असर डाल सकता है। IIT-बॉम्बे की एक स्टडी के मुताबिक, हल्के या मध्यम स्तर का कोरोना वायरस संक्रमण भी पुरुषों के प्रजनन प्रणाली से जुड़े प्रोटीन के स्तर में बदलाव कर सकता है, जिससे उनकी बच्चे पैदा करने क्षमता प्रभावित हो सकती है।

IIT-बॉम्बे के शोधकर्ताओं की यह स्टडी पिछले हफ्ते ‘ACS Omega’ नाम की मैगजीन में प्रकाशित हुई थी और इसमें मुंबई के जसलोक अस्पताल के शोधकर्ताओं ने भी भाग लिया था। शोधकर्ताओं ने इस स्टडी के लिए कोरोना से ठीक हो चुके पुरुषों के वीर्य में प्रोटीन के स्तर की जांच और विश्लेषण किया था।

शोधकर्ताओं के मुताबिक कोरोना संक्रमण, SARS-COV-2 वायरस से होता है। यह वायरस मनुष्य के शरीर में मुख्य रूप से सांस से जुड़े सिस्टम पर असर करता है। हालांकि इसके अलावा भी शरीर के दूसरे हिस्सों में कोरोना वायरस के साइड इफेक्ट अब तक देखने को मिले हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें