French President Emmanuel Macron India Visit: फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों गुरुवार दोपहर राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचे, जहां वह आमेर के किले जैसे ऐतिहासिक स्थलों को देखने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गुलाबी शहर में एक मेगा रोड शो किया। इससे पहले दोनों नेताओं ने जयपुर के जंतर-मंतर का दौरा किया। रोड शो के बाद फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों और पीएम मोदी हवा महल पहुंचे। पीएम मोदी और मैक्रों थोड़ी देर में भारत-फ्रांस द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए बातचीत भी करेंगे। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इस साल 75वें गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि के रूप में दो दिवसीय राजकीय दौरे पर भारत आए हैं।