Metro To Link Two NCR Airports: जल्द ही ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) और नोएडा (Noida) से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) जाना आसान हो जाएगा। नोएडा के सेक्टर-142 तक प्रस्तावित मेट्रो लाइन की डीटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) को नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) ने मंजूरी दे दी है। ये मंजूरी NMRC ने अपनी 38वीं बोर्ड बैठक में दी। कॉरिडोर 11.56 किमी का होगा। इस रूट के जरिए रोजाना करीब 80 हजार मुसाफिरों को फायदा होगा।