Get App

Online Gaming क्या है? परिभाषा बनाने में पसीने छूट रहे केंद्र और राज्य के जीएसटी अधिकारियों को, जानिए क्यों हो रही ऐसी कसरत

What is Online Gaming: ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming) क्या है? इसे बताना इतना भी आसान नहीं है और एक अरसे से केंद्र और राज्य के जीएसटी अधिकारी इसकी परिभाषा तय करने में लगे हुए हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 06, 2022 पर 3:56 PM
Online Gaming क्या है? परिभाषा बनाने में पसीने छूट रहे केंद्र और राज्य के जीएसटी अधिकारियों को, जानिए क्यों हो रही ऐसी कसरत
Onliene Gaming तेजी से बढ़ रहा है और केपीएमजी की एक रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2024-25 तक यह 29 हजार करोड़ रुपये का हो सकता है। वित्त वर्ष 2021 में यह 13600 करोड़ रुपये का मार्केट था।

What is Online Gaming: ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming) क्या है? इसे बताना इतना भी आसान नहीं है और एक अरसे से केंद्र और राज्य के जीएसटी अधिकारी इसकी परिभाषा तय करने में लगे हुए हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई को सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि ये अधिकारी ऑनलाइन गेमिंग के विशेषज्ञों के साथ मिलकर 'Games of Skill' (ऐसे गेम जिनमें स्किल्स की जरूरत हो) और 'Games of Chance' (ऐसे गेम जिसमें किस्मत के सहारे जीत-हार तय हो) की परिभाषा तय करने में लगे हैं।

ऑनलाइन गेमिंग तेजी से बढ़ रहा है और केपीएमजी की एक रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2024-25 तक यह 29 हजार करोड़ रुपये का हो सकता है। वित्त वर्ष 2021 में यह 13600 करोड़ रुपये का मार्केट था। कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन के समय भारत में तेजी से इसके यूजर्स बढ़े थे।

फाइनेंस सेक्टर की इस कंपनी के शेयरहोल्डर्स को 8.50 रुपये का डिविडेंड, चेक करें अपना पोर्टफोलियो

क्यों हो रही है ऐसी कोशिश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें