What is Online Gaming: ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming) क्या है? इसे बताना इतना भी आसान नहीं है और एक अरसे से केंद्र और राज्य के जीएसटी अधिकारी इसकी परिभाषा तय करने में लगे हुए हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई को सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि ये अधिकारी ऑनलाइन गेमिंग के विशेषज्ञों के साथ मिलकर 'Games of Skill' (ऐसे गेम जिनमें स्किल्स की जरूरत हो) और 'Games of Chance' (ऐसे गेम जिसमें किस्मत के सहारे जीत-हार तय हो) की परिभाषा तय करने में लगे हैं।