Gurgaon Violence: नूंह (Nuh) से शुरू हुई सांप्रदायिक झड़पें गुड़गांव (Gurugram) तक फैलते ही मंगलवार को बादशाहपुर में ताजा हिंसा भड़क उठी। बादशाहपुर के मेन मार्केट में मोटरसाइकिल और SUV पर आए लगभग 200 लोगों ने 14 दुकानों में तोड़फोड़ की। गुरुग्राम के सेक्टर 66 इलाके में भीड़ ने 7 दुकानों में आग लगा दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बादशाहपुर में भीड़ ने ज्यादातर बिरयानी की दुकानों और दूसरे फूड स्टॉल को निशाना बनाया।