Get App

Gurgaon Violence: गुड़गांव के बादशाहपुर में भड़की हिंसा! 200 लोगों की भीड़ ने 14 दुकानों में तोड़फोड़ की, लगा दी आग

Gurgaon Violence: बादशाहपुर के मेन मार्केट में मोटरसाइकिल और SUV पर आए लगभग 200 लोगों ने 14 दुकानों में तोड़फोड़ की। गुरुग्राम के सेक्टर 66 इलाके में भीड़ ने 7 दुकानों में आग लगा दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बादशाहपुर में भीड़ ने ज्यादातर बिरयानी की दुकानों और दूसरे फूड स्टॉल को निशाना बनाया। पुलिस ने कहा कि हमले में मस्जिद के नायब इमाम की मौत हो गई और कम से कम तीन घायल हो गए

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 01, 2023 पर 9:24 PM
Gurgaon Violence: गुड़गांव के बादशाहपुर में भड़की हिंसा! 200 लोगों की भीड़ ने 14 दुकानों में तोड़फोड़ की, लगा दी आग
Gurugaon Violence: गुड़गांव के बादशाहपुर में भड़की हिंसा

Gurgaon Violence: नूंह (Nuh) से शुरू हुई सांप्रदायिक झड़पें गुड़गांव (Gurugram) तक फैलते ही मंगलवार को बादशाहपुर में ताजा हिंसा भड़क उठी। बादशाहपुर के मेन मार्केट में मोटरसाइकिल और SUV पर आए लगभग 200 लोगों ने 14 दुकानों में तोड़फोड़ की। गुरुग्राम के सेक्टर 66 इलाके में भीड़ ने 7 दुकानों में आग लगा दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बादशाहपुर में भीड़ ने ज्यादातर बिरयानी की दुकानों और दूसरे फूड स्टॉल को निशाना बनाया।

हिंसा की ताजा घटना सोमवार को भीड़ की तरफ से गुड़गांव के सेक्टर 57 में एक मस्जिद पर हमला करने और उसे आग लगाने के एक दिन बाद आई। पुलिस ने कहा कि हमले में मस्जिद के नायब इमाम की मौत हो गई और कम से कम तीन घायल हो गए।

गुड़गांव के डिप्टी कमिश्नर निशांत यादव ने मंगलवार को न्यूज एजेंसी PTI को बताया, “कानून-व्यवस्था सामान्य है। कल नूंह में जो कुछ हुआ उसका असर सोहना पर भी पड़ा, हालांकि शाम तक स्थिति पर काबू पा लिया गया। हमने फ्लैग मार्च भी किया है... गुड़गांव में सेक्टर 57 की मस्जिद में एक मौत की खबर है, सोहना में 5 गाड़ियों को आग लगा दी गई और 2-3 दुकानों में तोड़फोड़ की गई।"

Nuh Violence: हरियाणा की सीमा से लगे दिल्ली, UP के जिलों के लिए अलर्ट जारी, सोशल मीडिया और WhatsApp पर भी निगरानी

DC ने कहा, "हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे घरों के अंदर रहें, केवल बहुत जरूरी काम के लिए ही बाहर निकलें और अफवाहों पर विश्वास न करें।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें