H3N2 Virus: कोरोना वायरस महामारी से अब राहत मिलती नजर आ रही है। लेकिन अब इन्फ्लूएंजा वायरस H3N2 ने फिर से देशवासियों की टेंशन बढ़ा दी है। कुछ महीनों से सर्दी-जुकाम और बुखार के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यह वायरस अब जानलेवा भी बनता जा रहा है। इससे अब तक 2 लोगों की मौत हो गई है। बीमारी के चलते डॉक्टरों के पास जाने वाले 10 बच्चों में से 6 बच्चों में इस फ्लू के लक्षण दिखी दे रहे हैँ। भारत इन दिनों मौसमी बीमारियों के लहर से जूझ रहा है। पिछले 2 महीनों में H3N2 के मामले तेजी से बढ़े हैं।