Violence in Haryana’s Nuh Updates: हरियाणा के नूंह जिले में हुई सांप्रदायिक हिंसा की आग अब गुरुग्राम तक पहुंच गई है, जो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से 20 किलोमीटर से भी कम दूरी पर है। गुरुग्राम के बादशाहपुर में भीड़ ने जमकर आगजनी की। बादशाहपुर में मंगलवार दोपहर भीड़ ने एक दुकान में आग लगा दी और उससे सटी दुकानों में तोड़फोड़ की। भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद थी। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया और उन्हें वहां से खदेड़ दिया। पड़ोसी नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के जुलूस पर हमले के बाद हुई सांप्रदायिक हिंसा के एक दिन बाद हिंसा का यह ताजा मामला सामने आया है।