Get App

Nuh Violence: गुरुग्राम तक पहुंची नूंह हिंसा की आंच! 6 की मौत, 116 गिरफ्तार, पढ़ें- अब तक की बड़ी बातें

Nuh Violence: हरियाणा के नूंह जिले में हुई सांप्रदायिक हिंसा की आग अब गुरुग्राम तक पहुंच गई है, जो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से 20 किलोमीटर से भी कम दूरी पर है। गुरुग्राम के बादशाहपुर में भीड़ ने जमकर आगजनी की। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में शांति भंग करने का इरादा रखने वालों ने नूंह में हिंसा की साजिश रची। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि नूंह हिंसा में अभी तक 6 लोगों की मौत हुई है जिसमें से 2 होमगार्ड और 4 आम नागरिक हैं

Akhileshअपडेटेड Aug 02, 2023 पर 1:12 PM
Nuh Violence: गुरुग्राम तक पहुंची नूंह हिंसा की आंच! 6 की मौत, 116 गिरफ्तार, पढ़ें- अब तक की बड़ी बातें
Nuh Violence: नूंह हिंसा में अभी तक 6 लोगों की मौत हुई है, जिसमें से 2 होमगार्ड और 4 आम नागरिक हैं

Violence in Haryana’s Nuh Updates: हरियाणा के नूंह जिले में हुई सांप्रदायिक हिंसा की आग अब गुरुग्राम तक पहुंच गई है, जो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से 20 किलोमीटर से भी कम दूरी पर है। गुरुग्राम के बादशाहपुर में भीड़ ने जमकर आगजनी की। बादशाहपुर में मंगलवार दोपहर भीड़ ने एक दुकान में आग लगा दी और उससे सटी दुकानों में तोड़फोड़ की। भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद थी। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया और उन्हें वहां से खदेड़ दिया। पड़ोसी नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के जुलूस पर हमले के बाद हुई सांप्रदायिक हिंसा के एक दिन बाद हिंसा का यह ताजा मामला सामने आया है।

पुलिस ने बताया कि दमकल की एक टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। नूंह हिंसा बाद पूरे हरियाणा में अलर्ट है। इसके अलावा दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के करीब 10 जिलों में सख्ती बढ़ा दी गई है। नूंह, फऱीदाबाद, पलवल, पटौदी और सोहना जैसे संवेदनशील इलाकों में इंटरनेट सर्विस बंद है। हिंसा प्रभावित नूंह जिले में कर्फ्यू लगा दिया है।

गृह मंत्री ने जताई साजिश की आशंका

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में शांति भंग करने का इरादा रखने वालों ने नूंह में हिंसा की साजिश रची। पुलिस ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद द्वारा निकाली जा रही यात्रा को रोकने की भीड़ द्वारा कोशिश किए जाने के कारण भड़की हिंसा में नूंह में चार लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने कहा कि नूंह में भड़की हिंसा गुरुग्राम में भी फैल गई और शहर के सेक्टर-57 में एक मस्जिद पर भीड़ के हमले में 26 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और इसी के साथ राज्य में इस हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें